PHILLUR : पंजाब के उप-मुख्यमंत्री और ग्रह मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने आज प्रातःकाल फिल्लौर चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण करते हुए ड्यूटी पर तैनात एएसआई जसवंत सिंह सहित तीन पुलिस कर्मियों को ड्यूटी में लापरवाही के दोष में तुरंत सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं। जानकारी के अनुसार ग्रह मंत्री सुबह फिलौर के पास से गुजर रहे थे। इसी दौरान वहां लगे पक्के नाके पर कोई पुलिस मुलाजिम मौजूद नहीं था। उन्होंने काफिला रुकवाया और नाके पर आकर जांच की। जांच के दौरान पाया गया कि यहां पर तैनात पुलिस अधिकारी नाके के पास बने कमरे में लेटे हुए थे जिसे देखकर वह आग बबूला हो गए और उनकी ओर से सीधा डीजीपी को फोन लगाया गया। फोन पर ही उनकी ओर से ऑर्डर दिए गए कि एएसआई जसवंत सिंह, एएसआई बलविंदर सिंह को तुरंत सस्पेंड कर दिया जाए।