जालंधर, मनजीत नगर में बस्ती शेख में स्थित चप्पल फैक्ट्री में सुबह करीब चार बजे भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण शार्ट-सर्किट बताया जा रहा है। जिस वक्त वहां पर आग लगी, कई लोग अंदर थे, लेकिन सब के सब बाहर भागे। आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया लेकिन जानी नुकसान से बचाव हो गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद 20 से ज्यादा पानी की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया।फैक्ट्री मालिक राजीव खन्ना ने बताया कि सुबह तड़के उनको फैक्ट्री के वर्कर का फोन आया कि फैक्ट्री में आग लग गई है। वह तुरंत मौके पर पहुंचे तो देखा कि आग की भीषण लपटें निकल रही हैं। उन्होंने दमकल विभाग को सूचित किया, जिसके बाद विभाग की टीम और पुलिस टीम में मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि फिलहाल शॉर्ट सर्किट से लगी आग माना जा रहा है। उनका कहना था कि फैक्ट्री में कोई भी कर्मचारी नहीं था, जिससे किसी कोई जानी नुकसान नहीं हुआ हालांकि लाखों का सामान जलकर राख हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है