एनसीआर में वायु प्रदूषण ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. यहां एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) बेहद ही खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. सबसे ज्यादा दिक्कत नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में है. यहां मंगलवार (19 नवंबर 2024) को भी अधिकांश AQI स्टेशन पर AQI 500 जो गंभीर से अधिक है को पार कर गया था. इससे पहले सोमवार को भी इन शहरों में AQI का स्तर 500 से ऊपर था. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने सोमवार को वायु प्रदूषण के संबंध में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक अपडेटेड एडवाइजर जारी की. वहीं बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय ने 23 नवंबर तक और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने 22 नवंबर तक ऑफलाइन क्लास को बंद कर ऑनलाइन क्लास शुरू करने का फैसला किया है. इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर के स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं. स्कूलों को ऑनलाइन क्लास लेने के आदेश दिए गए हैं.