सपना चौधरी की मौत की उड़ी अफवाह, जानिए क्यों और कैसे फैली ये झूठी खबर

सोशल मीडिया (Social Media) पर खबरें तेजी से फैलती है. एक ऐसी ही खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसने फिर से लोगों को गमगीन कर दिया. सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन के बाद फैंस अभी उस दुख से उभरे भी नहीं थे कि सोशल मीडिया पर मशहूर हरियाणवी डांसर और सिंगर, हरियाणवी क्वीन के नाम से फेमस सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के निधन के हैरान कर दिया. सोशल मीडिया पर तस्वीरों के साथ फैंस उन्हें श्रद्धांजलि देने लगे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट में ये दावा किया जा रहा था कि सपना का निधन सड़क हादसे में हुआ हैं लेकिन, सच्चाई ये है वायरल हुई इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है. सपना चौधरी अपने परिवार के साथ बिलकुल स्वस्थ हैं. दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की मौत से जुड़े पोस्ट फेसबुक पर काफी वायरल होने लगे तो लोगों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना शुरू कर दी. वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा था कि सिरसा में हुए एक सड़क हादसे में सपना चौधरी की मौत हो गई. वायरल हो रही इस खबर को लेकर लोग ये जानना चाह रहे थे कि आखिर सच्चाई क्या है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *