Fatehabad : सिरसा-चंडीगढ़ मार्ग पर बड़ा हादसा हुआ है। गांव सनियाना से गुजर रही भाखड़ा नहर में शनिवार रात करीब साढ़े 10 बजे एक कार गिर गई। कार में दंपती और उनका तीन वर्षीय बेटा था। दंपती कार से नरवाने से भूना की तरफ जा रहे थे। इसी वक्त हादसा हो गया। हालांकि पीछे दूध की गाड़ी आ रही थी। उसके चालक ने तत्परता दिखाते हुए नहर में डूब रहे कार चालक को रस्सा डालकर बाहर निकाल लिया लेकिन महिला व मासूम बच्चा पानी के तेज बहाव में बह गए। रविवार सुबह पांच बजे के करीब गोताखोरों की टीम ने काजलहेड से तीन वर्षीय मासूम का शव बरामद किया जबकि महिला की तलाश अभी भी जारी है। मामले के मुताबिक भूना निवासी मनोज कुमार शनिवार रात्रि साढ़े 10 बजे के करीब अपनी ससुराल नरवाना से कार में सवार होकर अपनी पत्नी सुमन व तीन वर्षीय मासूम बेटे के साथ भूना लौट रहे थे।
जैसे ही उनकी कार सनियाना गांव में भाखड़ा नहर के निकट पहुंची तो अचानक कार नहर में जा गिरी। हालांकि घटना के चंद मिनट बाद ही चालक मनोज को सुरक्षित नहर से बाहर निकाल लिया गया लेकिन उसकी पत्नी व तीन वर्षीय मासूम बेटा पानी के तेज बहाव में बह गए। पुलिस मामले की जांच अन्य एंगल से भी कर रही है। पुलिस को मामला संदिग्ध लग रहा है। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी अजायब सिंह, थाना भूना प्रभारी कपिल सिहाग, पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंची।