NEW DELHI : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वीरवार को पंजाब आ रहे हैं। एक ट्वीट में आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रभारी राघव चड्ढा ने जानकारी देते हुए बताया कि अरविंद केजरीवाल गांव सेखवां (गुरदासपुर) में पूर्व मंत्री जत्थेदार सेवा सिंह सेखवां से मुलाकात करेंगे। सेवा सिंह सेखवां शिरोमणि अकाली दल के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे हैं।
आम आदमी पार्टी के नेता हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि उनके कल 12 बजे अमृतसर पहुंचने का कार्यक्रम है और वह एयरपोर्ट से सीधा गुरदासपुर के काहनूवान में सेवा सिंह सेखवां के घर पहुंच रहे हैं। यहां दोनों के बीच शिष्टाचार मीटिंग होगी। इसके बाद का प्रोग्राम अभी नहीं आया है। बैंस ने कहा कि सेखवां से केजरीवाल की मीटिंग क्यों हो रही है ये नहीं पता है। इस मीटिंग में कौन कौन शामिल होंगे इस पर भी खुलासा नहीं किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक कल की मुलाकात का उद्देश्य आगामी चुनावों में साथ मिलकर लडऩे और समर्थन लेने का है। दरअसल, जत्थेदार सेखवां शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल से इनदिनों नाराज चल रहे हैं। उल्लेखनीय है कि अरविंद केजरीवाल पहले ही कह चुके हैं कि आम आदमी पार्टी की तरफ से किसी सिख को ही सीएम पद का उम्मीदवार बनाया जाएगा। इसलिए कल की मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है।