जालंधर, (संजय शर्मा)- फिजिकल एजुकेशन विभाग की बी.ए. सेमेस्टर पहला की छात्रा मनदीप कौर ने पंजाब स्टेट किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में पदक हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। मानसा, पंजाब में आयोजित हुई इस चैंपियनशिप के दौरान मनदीप कौर ने अंडर-65 किलो श्रेणी में लाइट कॉन्टैक्ट एवं फुल कॉन्टैक्ट में सिल्वर और ब्रॉन्•ा मेडल प्राप्त किए। विद्यालय प्रिंसीपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस शानदार सफलता पर मनदीप कौर एवं फिजिकल एजुकेशन विभाग को मुबारकबाद देते हुए बताया कि कन्या महाविद्यालय द्वारा खिलाडिय़ों को शिक्षा, हॉस्टल, रहन-सहन, भोजन एवं ट्रांसपोर्ट जैसी सुविधाएं नि:शुल्क प्रदान की जाती है। विद्यालय में स्थापित जिम्ने•िायम, हेल्थ क्लब, स्विमिंग पूल एवं खुले और हरे-भरे प्लेग्राउंड जैसी सुविधाओं से लैस स्टेट-ऑफ-दि-आर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर खिलाड़ी छात्राओं के विकास में पूर्ण तौर पर सहायक है। ऐसी सुविधाओं के बल पर ही खिलाड़ी छात्राएं राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार अपनी पहचान बना रही है और विद्यालय द्वारा खिलाडिय़ों के उज्जवल भविष्य के लिए प्रदान की जाती सहायता निरंतर जारी रहेगी।