शहीदोंं के सपनों पर आज तक खरा नहीं उतरी अकाली भाजपा तथा कांग्रेस की सरकारें: राघव चड्ढा

नवां शहर/ जलंधर, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय नेता तथा राज्य स्तर के नेताओं ने दुआबा की पवित्र धरती खटकड़ काां में पहुंच कर शहीदे आजम भगत सिंह सहित आजादी के लिए कुर्बान होने वाले शहीदों की याद में नतमस्तक होकर उन्हें श्रद्धा के फूल अर्पण किए। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता, पंजाब मामलों के प्रभारी व दिल्ली से विधायक राघव चड्ढा, विधायक मीत हेयर, जय सिंह रोढ़ी और अमरजीत सिंह संदोया सहित स्थानीय नेता शामिल थे। इस मौके पर राघव चड्ढा ने कहा कि आज मैं सबसे पहले शहीद भगत सिंह के चरण स्पर्श करता हूं और खटकड़ कलां की इस पावन भूमि को नमन करता हूं। मैं उन शहीदों की ज्योत का मार्गदर्शन लेने आया हूं, जिन्होंने आंखों में एक महान हिंदुस्तान का सपना बुनते हुए देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। चड्ढा ने कहा कि हमारा खुशहाल पंजाब एक बार फिर समृद्ध बने इसलिए एक और क्रांति की जरूरत है। वह मन में ऐसे पंजाब का सपना लेकर चले हैं जहां कोई बेरोजग़ार न हो, बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले, सभी की बुनियादी जरूरतें पूरी हों, शांति और भाईचारा कायम रहे। उन्होंने कहा कि वह आज यहां शहीद-ए-आजम भगत सिंह से प्रेरणा लेने और युवाओं से अपील करने के लिए आए हैं, आओ हम सब मिलकर बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अवसरवाद की इस गुलामी की बेडिय़ों को तोड़ें और सच्ची आजादी हासिल करें। आओ मिलकर एक क्रांति लाएं और पंजाब को समृद्ध बनाएं। इस मौके पर शिवकरण चेची, मनोहर लाल गाबा,सतनाम जलालपुर,सतनाम जलवाहा,राज कुमार महल खुर्द, मास्टर राम किशन,ललित मोहन बिल्लू, संतोष कटारिया,बलवीर करनाणा,शिव कौड़ा सहित अन्य आप नेता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *