पेट्रोल डीजल के रेट लगातार बढ़ने से लोग इंसाफ पार्टी के वर्करों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

जालंधर, बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दाम को लेकर हर तरफ सरकार की अलोचना हो रही है। पेट्रोल-डीजल के रेटों में रोजाना हो रही बढ़ोत्तरी के खिलाफ लोक इंसाफ पार्टी के जिला प्रधान जसबीर सिंह बग्गा और उनके कार्यकर्ताओं की तरफ से डीसी ऑफिस के बाहर पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का पुतला फूंका। उन्होंने कहा कि पेट्रोल पर केंद्र सरकार प्रति लीटर 35 रुपए और राज्य सरकार 15 रुपए टैक्स वसूल रही है। जिससे आम लोगों पर महंगाई की भारी मार पड़ रही है। महंगे पेट्रोल-डीजल से ट्रांसपोर्ट खर्च बढ़ने पर रोजमर्रा की खान-पान की चीजें भी महंगी होती जा रही हैं।गौरतलब है कि पंजाब में पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छु रहे हैं। इनकी कीमत कीमत 100 के पार पहुंच गई है। ऐसे में हर जगह आम आदमी इस मामले को लेकर अपनी आवाज बुलंद कर रहा है। उनका कहना है कि लॉकडाउन के बावजूद सरकार मंहगाई पर रोक लगाने में नाकामयाब साबित हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *