जालंधर, (संजय शर्मा)- लोगों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने, गरीब महिलाओं को सिलाई मशीनें देना, सालों से लोगों के लिए मुसीबत बन चुके कूड़े के डंपों को हटाने जैसे समाजसेवी कार्य कर चुके प्रसिद्ध समाजसेवक एवं वालिया चैरीटेबल सोसाइटी के चेयरमैन गुरजीत सिंह वालिया अब कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगवाने जा रहे हैं। इस बारे में गुरजीत सिंह वालिया ने बताया कि बहुत जल्द वह कोरोना वैक्सीनेशन कैंप गढ़ा में लगवाएंगे और इस कैंप के माध्यम से जहां लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन रूपी सुरक्षा कवच मुहैया करवाया जाएगा वहीं लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरूक किया जाएगा। वालिया ने लोगों से अपील की कि कोरोना को हल्के में न लें क्योंकि इस बीमारी ने देश के हर सेक्टर को प्रभावित किया है। इस जानलेवा वायरस ने लाखों जिंदगियां लील ली हैं और इस वायरस के प्रति हमें बिल्कुल भी लापरवाह नहीं होना है। गुरजीत वालिया ने बताया कि कैंप में लोगों को कोरोना वैक्सीन का इंजेक्शन लगाया जाएगा वहीं आने वाले दिनों में ऐसे और कैंप आयोजित किए जाएंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की बॉडी इस बीमारी से लडऩे में सक्षम हो सके। वालिया ने लोगों से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस कैंप में भाग लेकर वैक्सीनेशन करवाएं। वैक्सीन आपको इस वायरस से लडऩे के योग्य बनाती है और आपका जीवन सुरक्षित रहता है।