मुंबई, महाराष्ट्र के लिए अच्छी खबर है. सरकार ने लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान लगी पाबंदियों में छूट देने का ऐलान किया है. ये छूट सोमवार से लागू होगी. इसके तहत तमाम जिलों में कोरोना पॉजिटिविटी रेट और ऑक्सिजन बेड की उपल्बधता के हिसाब से ढील (Maharashtra Unlock) दी जाएगी. ऑनलॉक की प्रक्रिया का ऐलान शक्रवार देर रात राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री विजय वड्डेटीवार ने किया. सरकार के इस फैसले को यू टर्न के तौर पर देखा जा रहा है. दरअसल वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय वड्डेटीवार के राज्य के अनलॉक होने की घोषणा के कुछ ही देर बाद राज्य सरकार के जनसंपर्क विभाग ने एक बयान जारी कर कहा था कि ये आखिरी फैसला नहीं है.
सरकार की ओर से शुक्रवार देर रात जारी आदेश के आदेश के मुताबिक, शहरों और ज़िलों को पांच अलग-अलग लेवल में रखा गया है. पहले चरण में जिन जिलों को अनलॉक किया जाएगा, उनमें अहमदनगर, भंडारा, बुलढाणा, चंद्रपुर, धुले, गोंदिया, जलगांव, जालना, लातूर, नागपुर, नांदेड़, ठाणे और वर्धा है. राजधानी मुंबई को भी अलग-अलग उपनगरीय क्षेत्र के हिसाब से अलग-अलग लेवल में रखा जाएगा. आईए एक नज़र डालते हैं कि अलग-अलग लेवल में किस तरह से छूट दी जाएगी.