नई दिल्ली, ट्विटर ने भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के एकाउंट में ब्लू टिक वापस लगा दिया है। सूत्रों के हवाले से यह डाल दीजिएगा कि आईटी मंत्रालय की ओर से इस मामले को लेकर कड़ाई से निपटने की बात कही गई थी। इसके अलावा ट्विटर ने संघ के भी कई नेताओं के ट्विटर हैंडल को अनवेरीफाइड कर दिया था। इस मामले में ट्विटर की सफाई आई है। ट्विटर का कहना है कि लंबे समय से अकाउंट को लॉग इन नहीं किया गया। इस वजह से ये कदम उठाया गया। उपराष्ट्रपति समेत तमाम आरएसएस के नेताओं के अकाउंट से भी ब्लू टिक हटाने का मामला अब बढ़ सकता है। सूत्रों की मानें तो सूचना प्रसारण मंत्रालय ने इस पर नाराजगी व्यक्त की है। हालांकि ट्विटर ने इस कार्रवाई के पीछे कारण स्पष्ट कर दिया है लेकिन मामला इतनी आसानी से निपटने वाला नहीं है। इससे पहले भी ट्विटर और केंद्र सरकार के बीच टकराव वाली स्थिति बन रही थी। अब ऐसे में ट्विटर की ये कार्रवाई से ये विवाद तूल पकड़ सकता है।