कपूरथला, वालिया चैरीटेबल सोसाइटी के चेयरमैन एवं प्रसिद्ध समाजसेवक गुरजीत वालिया ने अपने समाजसेवा के सफर को जारी रखा हुआ है। गरीब व जरूरतमंद लोगों को साल-साल भर के राशन तक के पैसे देने और जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीनें बांटने वाले गुरजीत वालिया आज नडाला के पास गांव सैदपुर में पहुंचे। वालिया ने यहां दिव्यांग हरजीत सिंह पुत्र सुरजीत सिंह को ट्राइसाइकिल दी। वालिया ने बताया कि उनकी टीम को पता चला था कि एक गरीब परिवार के सदस्य हरजीत सिंह दिव्यांग हंै और उन्हें ट्राइसाइकिल की जरूरत है। ट्राइसाइकिल मिलने से अब हरजीत सिंह को आने-जाने में परेशानी नहीं होगी। वालिया ने बताया कि वालिया चैरीटेबल सोसाइटी का सदैव प्रयास रहा है कि समाज के हर उस वर्ग की मदद की जाए जोकि जरूरतमंद व गरीब है। वालिया ने कहा कि मैं ऐसे समाज का सृजन करना चाहता हूं जहां गरीबों का जीवनस्तर ऊपर उठे और वह समाज में सिर ऊंचा करके अपना व अपने बच्चों का भविष्य बना सकें। वालिया ने कहा कि ऐसे गरीबों की सेवा व मदद करना ही उनके जीवन का लक्ष्य है। हरजीत सिंह जैसे लोगों की मदद करके हम समाज में एक संदेश प्रसारित कर रहे हैं और उनकी इच्छा है कि इस संदेश को बाकी लोग भी अपने जीवन में उतारकर समाज सेवा की दिशा में आगे बढ़ें। हरजीत सिंह के परिवार में 3 भाई, एक बहन, माता-पिता हैं। आज परिवार व गांववालों ने गुरजीत वालिया को इस मदद के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि गुरजीत वालिया के वे शुक्रगुजार हैं जिन्होंने उनकी इतनी मदद की। इस अवसर पर जगजीत सिंह, गुरमीत सिंह, दानी प्रधान, भजन सिंह, सुखपाल सिंह (सुक्खा घुम्मण), रोबिन लाहौरिया भी उपस्थित थे।