सुशील कुमार को अपनी गलती का अहसास सलाखों के पीछे पहुंचते ही फूट-फूट कर रोने लगे

ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार को अपनी गलती का अहसास हो रहा है। सलाखों के पीछे पहुंचते ही सुशील कुमार टूट गए और फूट-फूट कर रोने लगे। सुशील पर किडनैपिंग, मर्डर और आपराधिक साजिश का आरोप है जिसके चलते उनको उम्रकैद या फांसी की सजा मिल सकती है। दिल्ली हाईकोर्ट के वकील प्रशांत मनचंदा ने बताया कि सुशील कुमार पर अपहरण, हत्या व आपराधिक साजिश का आरोप है। इन आरोपों के साबित होने की स्थिति में कम से कम उम्रकैद की सजा एवं अधिकतम फांसी तक की सजा सुनाई जा सकती है। इसके अलावा जुर्माना भी किया जा सकता है। तीनों आरोपों में अलग से सजा सुनाई जा सकती है। हालांकि इन तीनों अपराधों में सजा एक साथ चलेगी। इसलिए कम से कम व अधिक से अधिकतम का फार्मुला ही लागू होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *