जालंधर,(विशाल)-भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ गुरुवार को नामदेव चौक पर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार से जल्द बढ़ी हुई कीमतें वापस लेने की मांग की। जालंधर युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंगद दत्ता ने कहा जहां एक तरफ कोविड महामारी का संकट गहराता जा रहा है, मध्यम और गरीब वर्ग के लिए जीना मुश्किल हो गया है। इस बीच पेट्रोल, डीजल और एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी आम लोगों के प्रति केंद्र सरकार की असंवेदनशीलता दर्शाती है। पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी के कारण ढुलाई लागत बढ़ जाती है जिससे हर वस्तु की कीमत बढ़ना स्वाभाविक है। इससे आम नागरिकों की जेब पर और अधिक दबाव पड़ गया है। दत्ता ने कहा कि लॉकडाउन ने आम आदमी की आर्थिक स्थिति खराब कर दी है। कोरोना काल में ईंधन की कीमतों में कई गुना तक की बढ़ोतरी हुई है। मुंबई में तो पेट्रोल की कीमत 99 रुपये प्रति लीटर पार कर गई है। ऐसे में केंद्र सरकार को तुरंत इनकी कीमत कम करनी चाहिए। उन्होंने कोविड-19 के इलाज में लगने वाली दवाओं, टीकों और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की खरीद पर भी जीएसटी छूट की मांग की।अंगत दत्ता ने कहा, पीएम मोदी को लोगों ने अच्छे दिन लाने के वादे पर चुना था, लेकिन इस तरह के रवैये के साथ यह केवल एक दिवास्वप्न लगता है। उन्होंने कहा कि सरकार को संकटकाल में अपने नागरिकों का हाथ थामना चाहिए न कि उन्हें उनके हाल पर छोड़ देना चाहिए।