जालंधर,(विशाल)- वीकेंड कर्फ्यू के दूसरे दिन रविवार को यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट आने के चलते बेहद कम संख्या में बसें ही संचालित की जा सकीं। जालंधर शहर के अधिकतर निजी बस ऑपरेटरों की तरफ से बस संचालन से परहेज ही किया गया, जबकि बाहरी जिलों के कुछ निजी ऑपरेटरों की बसें संचालित होती रही। हालांकि सरकारी समेत निजी बसों में भी यात्रियों की कमी लगातार महसूस की जाती रही।पंजाब रोडवेज जालंधर एक के जनरल मैनेजर नवराज बातिश ने बताया कि पहले ही इंटर स्टेट रूट बंद किए जा चुके हैं। मौजूदा समय में सरकारी गाइडलाइंस के मुताबिक 50 फीसद क्षमता के साथ ही बसों का संचालन किया जा रहा है लेकिन यात्रियों की संख्या 50 फीसद भी नहीं हो पा रही है। यात्रियों की बेहद कम संख्या को देखते हुए रूट भी कम ही संचालित हो पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब सोमवार को बस संचालन में वृद्धि होने के आसार हैं। हालांकि यात्रियों की संख्या में किसी खास इजाफे की उम्मीद अभी भी नहीं की जा सकती है।