जालंधर, (विशाल)-अगर कि सी बाहरी जिले को ऑक्सीजन सप्लाई के दौरान कोई सिलेंडर कम होता है तो संबंधित जिला प्रशासन गुम हुए सिलेंडर की कीमत अदा करेगा। जालंधर के डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने खाली सिलेंडरों की उपलब्धता को सुनिश्चित बनाए जाने को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं। जालंधर इंडस्ट्रियल फोकल प्वाइंट एक्सटेंशन एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सग्गू, डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी एवं विधायक राजेंद्र बेरी तथा सिलेंडर डीलर्स के मध्य शनिवार को बैठक की गई। इस बैठक के दौरान डीलर को दिशा-निर्देश जारी किए गए कि इंडस्ट्री में मौजूद तमाम खाली सिलेंडर जिला प्रशासन को उपलब्ध कराए जाएं, ताकि अस्पतालों को जरूरत के समय ऑक्सीजन सप्लाई करने में कोई परेशानी न हो। इस बैठक में तेजिंदर सिंह भसीन, विकास अरोड़ा, राजन अरोड़ा उपस्थित थे। बैठक के बारे जानकारी देते हुए नरेंद्र सिंह सग्गू ने बताया कि जालंधर के डीलरों ने आगामी 2 दिन के भीतर 400 खाली ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि आगामी 2 दिन के भीतर ऑक्सीजन के 400 खाली सिलेंडर उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। नरेंद्र सिंह सग्गू ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने कहा है कि प्लांटों के पास पर्याप्त संख्या में खाली ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध होने चाहिए, ताकि जरूरत के समय निर्विघ्न सप्लाई जारी रखी जा सके।