जालंधर,(विशाल)-पंजाब सरकार ने राज्य में स्थित बैंकों के खुलने के समय में तब्दीली की है। यह तब्दीली पंजाब मे बढ़ रहे कोरोना मामलों के चलते ली गई है। बैंक अब सुबह 10 से 2 से तक खुलेंगे। जबकि इससे पहले बैंकों का खुलने का समय सुबह 10 से 5 बजे तक था। लेकिन रुपए का लेन-देन सायं 4 बजे था। सरकार ने बैंकों को हिदायत देते हुए सिर्फ अतिआवश्यक कार्य ही करने को कहा है। बैंकों में 50 फीसदी स्टाफों की क्षमता के साथ काम करने की हिदायत दी गई है। तथा बैंकों में आने वाले स्टाफों को कोविड-19 के निर्देशों का पालन करना भी आवश्यक होगा।