जालंधर, कपूरथला देशभर में कोरोना के नए स्ट्रेन के बढ़ते प्रभाव से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है।प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं।पंजाब सरकार लगातार लोगों को मास्क पहनने, सेनेटाइज का उपयोग करने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए जागरूक कर रही है,लेकिन लोगों में लापरवाही देखने को मिल रही है।शहर की प्रमुख सब्जी मंडी में करोना गाइडलाइन की शरेआम धजिया उड़ाई जा रही है।शुक्रवार को पत्रकार ने जब सब्जी मंडी का दौरा किया तो देखा की कई सब्जी विक्रेता बिना मास्क के सब्जी बेच रहे थे।ऐसे ही सब्जी मंडी में एक किरयाना दुकानदार की दुकान पर बड़ी संख्या में लोगो की भीड़ जमा थी।जब पूरी सब्जी मंडी का दौरा किया तो देखा गया की सब्जी मंडी में लोग कोरोना से बेपरवाह होकर घूम रहे हैं।सब्जी बेचने वाले और खरीदने वाले बिना मास्क सब्जी मंडी में पहुंच रहे हैं।जहां एक तरफ सरकार कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक कर रही है तो वहीं लोग लापरवाही बरत रहे हैं।इस तरह बिना मास्क और बिना सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के कोरोना संक्रमण फैलने का भी खतरा बढ़ रहा है।कोरोना के प्रति लोग बेपरवाह हो गए है। सब्जी मंडी में अधिकतर लोग बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं।वहीं बिना मास्क लगाए ही दुकानदार सब्जी बेच रहे हैं।इससे कोरोना वायरस फैलने का खतरा रहता है।लोगों द्वारा दो गज की दूरी की पालन नहीं किया जा रहा है।सब्जी खरीदते समय ग्राहक आपाधापी करते हैं।एक दूसरे के बाद शारीरिक दूरी का ध्यान नहीं रहता है।ऐसे कोरोना महामारी से जंग नहीं जीती जा सकती है।इसके लिए सरकार के नियमों की तरफ ध्यान देना होगा।सब्जी मंडी में रोजाना सैकड़ों लोग सब्जी खरीदने आते हैं।प्रशासन ने दुकानदारों के लिए नियम बनाए हुए है कि सब्जी बेचते समय वे अपने हाथों में ग्लब्स व चेहरे पर मास्क लगाएंगे।इसके अलावा दुकान पर आने वाले ग्राहकों को भी मास्क पहनना जरूरी है।जो ऐसा नहीं करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।प्रशासन की इस चेतावनी का दुकानदारों पर कोई असर नहीं हो रहा है।