जालंधर,(विशाल)-रेलवे के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अनिल कुमार की देख रेख में रेलवे हास्पिटल जालंधर शहर में रेलवे के फ्रंट लाइन वर्कर को टीकाकरण किया गया। रेलवे में कार्य कर रहे लोको पायलट, गार्ड, बुकिंग क्लर्क, कैरिज के स्टाफ का टीकाकरण किया गया। अखिल भारतीय ओबीसी रेलवे कर्मचारी संगठन के मंडल सचिव ब्रजेश कुमार ने कहा कि लगातार मांग की जा रही थी कि जो कर्मचारी 18 से 45 साल के बीच भी आते है और फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में दिन रात कोरोना योद्धा की तरह देश की सेवा में यात्री सेवा व जरूरत के सामान के परिवहन में लगे है, उन्हें तुरंत टीका लगना चाहिए।सिविल अस्पताल की सिविल सर्जन बलवंत सिंह की निगरानी में अस्पताल की टीम प्रिया, हरमिंदर कौर, गुरबिंदर कौर, अमरिंदर कौर और मनीषा ने टीकाकरण किया। शुक्रवार को मेल गार्ड ब्रजेश कुमार, मुकेश कुमार, ओंकार नाथ सिंह, विश्वेश्वर यादव, मुनीश कुमार व प्रशांत कुमार व लोको पायलट अरुण कुमार, सुमन प्रिय, गोल्डन कुमार व बुकिंग क्लर्क सुशील कुमार व ट्रैकमैन बलबीर सिंह इत्यादि को टीका लगाया गया