पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को बेनकाब किया

जालंधर, पुलिस थाना 3 की ने एक ऐसे आरोपी को बेनकाब किया है जो अपने मालिकों के लाखों रुपए हजम करना चाहता है। बैंक में 2 लाख 28 हजार रुपए जमा करवाने के लिए दिए। दो साथियों के साथ साजिश रच कर ड्रामा किया कि लूट हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज करके 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान विशाल पुत्र बिट्टु निवासी किशनपुरा, शुभम पुत्र आनंत राम, करन उर्फ मोनू पुत्र रमेश कुमार तीनों निवासी किशनपुरा के तौर पर बताई गई है।ए.डी.सी.पी जगजीत सिंह सरोहा, ए.सी.पी सुखजिदंर सिंह ने बताया कि थाना प्रभारी मुकेश कुमार को अशोक कुमार पुत्र सरदारी लाल निवासी ग्रीन पार्क ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह दालें बेचने के व्यापारी है। उन्होंने अपने नौकर विशाल को 2 लाख 28 हजार रुपए बैंक में जमा करवाने के लिए दिए। उसने उन्हें आकर कहा कि वह रुपए लूटेरे लूट कर ले गए है। मामला दर्ज करके जांच शुरु की तो सीसीटीवी कैमरे की मदद से मामला यह सामने आया कि विशाल ने अपने दो साथी शुभम और करन के साथ मिलकर लूट का ड्रामा किया था। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके कब्जे से रुपए भी बरामद कर गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *