कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कहर के बीच देश बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहा है. इस महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा मंगलवार को 2 लाख पार हो गया. पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के रिकॉर्ड 3 लाख 60 हजार 960 नए मरीज मिले. इस दौरान संक्रमण से 3293 लोगों की मौत हुई. राहत की बात यह रही कि एक दिन में 2 लाख 61 हजार 162 मरीज ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा जानकारी के मुताबिक, कोरोना से अब तक 1 करोड़ 79 लाख 97 हजार 267 लोग संक्रमित हो गए हैं. इस वायरस के संक्रमण से अब तक 2 लाख 1 हजार 187 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1 करोड़ 48 लाख 17 हजार 371 लोग रिकवर होकर घर लौटे हैं. देश में अब एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 29 लाख 78 हजार 709 हो गई है. यानी इतनी संख्या में मरीज अपना इलाज करवा रहे हैं. अब तक 14 करोड़ 78 लाख 27 हजार 367 लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है.