जालंधर,(विशाल)- जालंधर में मार्केट कमेटी के चेयरमैन राजकुमार अरोड़ा ने कहा कि मकसूदां स्थित रिटेल कारोबारियों को तमाम तरह की सुविधाएं दी जाएगी इसके लिए निरंतर प्रयास जारी हैं। रिटेल कारोबारियों की समस्याएं जानने के लिए मकसूदां स्थित थोक सब्जी मंडी में बनी रिटेल मार्केट में पहुंचे चेयरमैन ने व्यापारियों की भी समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि मकसूदा मंडी में अव्यवस्थित रूप से लग रही रेहड़ियों को हटाकर मंडी के पीछे बनी विशाल जमीन पर शेड बनाकर शिफ्ट किया गया है।इसी तरह इस शेड के तले कारोबार करने वालों को सफाई, सार्वजनिक शौचालय तथा पेयजल से लेकर तमाम तरह की सुविधाएं दी गई हैं। इसके अगले चरण में कारोबारियों को व्यवस्थित रूप से क्रमवार बैठाने से लेकर सुरक्षा को लेकर संबंधी तमाम तरह की सुविधाएं देने की योजना तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि मंडी में तड़के से लेकर देर शाम तक कारोबार करने वालों को फ्लाइट की व्यवस्था 24 घंटे की गई है। इसके साथ ही उन्होंने कोविड-19 को लेकर सरकार के दिए गए निर्देशों की पालना करने का आह्वान भी किया। इस अवसर पर सौरभ कपूर, काला सोडल, चंद्रिका यादव, अमरीक, सनी, बीरबल, सतीश, अमरजीत, शंकर कालिया, राज कुमार, अशोक कुमार मौजूद थे