बेंगलुरु: कोरोना वायरस (Coronavirus) मरीजों की तेजी से बढ़ती संख्या को नियंत्रित करने के लिए कर्नाटक सरकार ने पूरे राज्य में 14 दिनों के संपूर्ण लॉकडाउन (Karnataka Lockdown) की घोषणा कर दी है. सीएम बीएस येदियुरप्पा (B. S. Yediyurappa) ने कहा, मंगलवार रात 9 बजे से अगले 14 दिनों के लिए राज्य में कर्फ्यू लागू हो जाएगा. सुबह 6 बजे से 10 बजे तक छूट
कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति के लिए रोजाना सुबह 6 बजे से 10 बजे के बीच आवाजाही की अनुमति दी जाएगी. वहीं घड़ी में 10 बजते ही सभी दुकानें बंद करा दी जाएंगी. सीएम ने बताया कि कर्फ्यू के दौरान पब्लिक ट्रांसपोर्ट सर्विस पूरी तरह से बंद रहेगी. सिर्फ मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स (गारमेंट्स को छोड़कर), कॉन्सट्रक्शन और कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों को काम करने की अनुमति दी जाएगी. इसके अलावा कर्नाटक सरकार ने शराब की होम डिलीवरी (Liqour Home Delivery) करने की अनुमति भी दे दी है.