क्या इस बार होगी ओपनिंग सेरेमनी? जानें सब कुछ

आईपीएल2021 की शुरुआत शुक्रवार यानी 9 अप्रैल से होने जा रही है. कोविड-19 महामारी के चलते इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में ओपनिंग सेरेमनी नहीं होगी. बीसीसीआईकी ओर से पहली बार कुछ विशेष लोगों को मैच देखने के लिए बुलाया गया है. लीग का पहला मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर  के बीच चेन्नई में खेला जाएगा. यूएई में हुए आईपीएल 2020 में भी ओपनिंग सेरेमनी नहीं हुई थी. हालांकि इस दौरान आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की ओर से पहली बार कुछ विशेष लोगों को बुलाया गया है. क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया को बीसीसीआई के सचिव जय शाह की ओर से ओपनिंग सेरेमनी में शामिल होने के लिए बुलाया गया है. इसके अलावा व्हीलचेयर क्रिकेट इंडिया को भी आमंत्रण भेजा गया है. वहीं बीसीसीआई ने मीडिया के भी मैच कवर करने पर रोक लगा दी है. इसके अलावा सभी राज्यों के सदस्य भी ओपनिंग मैच में रहेंगे. बोर्ड ने एक विज्ञप्ति में कहा कि स्वास्थ्य और सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए मीडियाकर्मी मैच और टीम के अभ्यास सत्रों को कवर करने के लिए स्टेडियम में प्रवेश नहीं कर सकते. अगर स्वास्थ्य और सुरक्षा परिस्थितियां सत्र के अंत में ठीक हो जाती हैं तो मीडिया को टूर्नामेंट के कवरेज के लिए स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दी जा सकती है. यह घोषणा आने वाले समय में की जाएगी. बीसीसीआई मीडिया को प्रत्येक मैच के बाद वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस की सुविधा मुहैया कराएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *