एमएस धोनी का होगा ये आखिरी आईपीएल? चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ ने दिया चौंकाने वाला बयान

महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग  की मजबूत टीमों से एक है. चेन्नई की टीम साल 2010, 2011 और 2018 में आईपीएल खिताब जीत चुकी है. संयुक्त अरब अमीरात में खेले गये 2020 के टूर्नामेंट में सीएसके प्लेऑफ में जगह बनाने में असफल रही थी. यह टूर्नामेंट के इतिहास में पहला अवसर था जबकि धोनी की टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पायी थी. सातवें नंबर पर रहने के बाद धोनी की कप्तानी पर सवाल उठे थे. हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स ने साफ कर दिया है कि धोनी का फिलहाल कोई विकल्प नहीं है. चेन्नई के सीईओ ने काशी विश्वनाथन ने साफ कहा है कि यह धोनी का ये आखिरी आईपीएल नहीं होगा. इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में विश्वनाथन ने कहा, ‘देखिए, मुझे नहीं लगता कि यह उनका आखिरी आईपीएल है. यह मेरा निजी विचार है. हम धोनी के आगे किसी और की तरफ नहीं देख रहे हैं.’ धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स आठ बार फाइनल खेल चुकी है. भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अब तक 188 आईपीएल मैचों में कप्तानी की है. इस सीजन में वह बतौर कप्तान अपना 200वां मैच खेल सकते हैं. इसके अलावा धोनी 9 बार आईपीएल फाइनल खेल चुके हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *