पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. शनिवार दोपहर आई डॉक्टरों की रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है. पीएम इमरान ने बीते गुरुवार यानी 18 मार्च को ही कोरोना वैक्सीन लगवाई थी. लेकिन वैक्सीनेशन के बाद भी वे कोरोना महामारी की चपेट में आ गए. पाकिस्तान स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के तुरंत बाद पीएम इमरान अपने निजी आवास में शिफ्ट हो गए हैं और खुद को घर पर ही क्वारंटीन कर लिया है. साथ ही उन्होंने पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए लोगों को जल्द से जल्द कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है. वहीं बीते 24 घंटों की बात करें तो पाकिस्तान में 3,876 नए मामले सामने आए जो इस साल का सबसे बड़ा आंकड़ा है.