जालन्धर (एस के वर्मा ): शहर के महानगर में नाइट कर्फ्यू के दौरान मेडिकल स्टोर व अस्पतालों को छूट दी गई है। कोरोना -19 को रोकने के लिए रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लगाए नाइट कर्फ्यू के आदेश इन पर लागू नहीं होंगे। इस लिहाज से अब यह 24 घंटे भी खुल सकते हैं। मेडिकल एमरजेंसी को पहले ही नाइट कर्फ्यू से छूट है। जालन्धर शहर के डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने शुक्रवार सुबह आदेश जारी कर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर और एसएसपी डॉ. संदीप गर्ग को इस पत्र भेजकर सूचित कर दिया है।नाइट कर्फ्यू लागू कराने को आज से पूरी सख्ती से शुरू होगी और लोगों को 9 बजे से पहले अपनी दुकान,ऑफिस,फैक्टरी, रेहड़ियों को बंद कर अपने घर पहुंचना होगा नही तो पुलिस प्रशासन नाइट कर्फ्यू के उल्लंघन का केस दर्ज करेगी।