महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और गुरुवार को रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 18 मार्च को पिछले 24 घंटे में 25833 नए मामले सामने आए, जो अब तक एक दिन में आए कोविड-19 के सबसे ज्यादा मामले हैं. इसके साथ ही मुंबई में भी अब तक के सबसे ज्यादा केस दर्ज किए गए है और 24 घंटे में कोरोना के 2877 मरीज सामने आए.महाराष्ट्र में इससे पहले कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले पिछले साल 11 सितंबर को दर्ज किए गए थे और 24886 नए मामले सामने आए थे. वहीं मुंबई में इससे पहले सबसे ज्यादा 2848 कोरोना केस 7 अक्टूबर 2020 को दर्ज किए गए थे. महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस से 53 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.