इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी-20 मैच में ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा कप्तानी के मामले में हीरो साबित हुए. रोहित शर्मा ने इस मैच के दौरान सिर्फ 4 ओवर की कप्तानी में अपनी चाल से इंग्लैंड को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. रोहित शर्मा ने अपनी शातिर कप्तानी से हार के जबड़े से जीत छीन ली. दरअसल, हुआ यूं कि इंग्लैंड की पारी के 16 ओवर खत्म होने के बाद कप्तान विराट कोहली मैदान से बाहर चले गए थे, जिसके बाद रोहित शर्मा ने 4 ओवर के लिए टीम इंडिया की कप्तानी संभाली. रोहित शर्मा ने अपनी चाल से हारी हुई बाजी जिता दी. रोहित शर्मा ने शार्दुल ठाकुर को 16वें ओवर में गेंदबाजी के लिए बुलाया. गेंदबाजी से पहले रोहित शर्मा ने शार्दुल ठाकुर से कुछ कहा और उन्होंने बेन स्टोक्स को आउट कर दिया. इसके बाद अगली ही गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने इयोन मोर्गन को वॉशिंगटन सुंदर के हाथों कैच आउट करा दिया, जो मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. बेन स्टोक्स और इयोन मोर्गन के आउट होते ही इंग्लिश टीम की लय बिगड़ गई और वह 8 रनों से मैच गंवा बैठी. इस तरह शार्दुल ठाकुर का ये ओवर मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ नहीं तो भारत यह मैच और सीरीज भी हार जाता.