जालंधर,(विशाल)-ज़िले में नए बने 18596 वोटरों के ई -एपिक कार्ड डाउनलोड करने की दफ़्तर डिप्टी कमिश्नर और हलका स्तर पर मतदाता रजिस्ट्रेशन अधिकारियों के दफ़्तरों में ई -एपिक हैल्प डैस्क स्थापित किये गए हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर -कम -ज़िला चुनाव अधिकारी जालंधर घनश्याम थोरी ने बताया कि ज़िला जालंधर में नए बने 18596 वोटरों के ई -एपिक कार्ड डाउनलोड करने के लिए 15 मार्च तक लक्ष्य निश्चित किया गया है। उन्होनें बताया कि ज़िलो में अभी तक 58.93 प्रतिशत ई -एपिक कार्ड डाउनलोड किए गए है। थोरी ने आगे बताया कि विधान सभा क्षेत्र 30 -फिल्लौर में 1060 नए मतदाता बने है और इसी तरह विधान सभा क्षेत्र 31 -नकोदर में 2124, विधानसभा क्षेत्र 32 -शाहकोट 2076, विधानसभा क्षेत्र 33 -करतारपुर 2397, विधानसभा क्षेत्र 34 -जालंधर पश्चिमी 2097, विधानसभा क्षेत्र 35 -जालंधर केंद्रीय 2004, विधानसभा क्षेत्र 36 -जालंधर उत्तरी 2611, विधानसभा क्षेत्र 37 -जालंधर कैंट 2090 और विधानसभा क्षेत्र 38 -आदमपुर में 2137 नए मतदाता रजिस्टर्ड हुए है। थोरी ने बताया कि भारतीय चुनाव कमिश्न के आदेशों पर ई -एपिक अभियान को प्रभावशाली बनाने के लिए ज़िला स्तर पर सेवा केंद्र डिप्टी कमिश्नर दफ़्तर और इसी तरह क्षेत्र स्तर पर मतदाता रजिस्ट्रेशन अधिकारियों के दफ़्तरों में ई -एपिक हेल्प डैस्क स्थापित किये गए है, जहाँ कोई भी वोटर जिसने समरी रिवीज़न 2021 दौरान अपनी नई वोट बनाई है, ई -एपिक हेल्प डैस्क पर पहुँच कर ई एपिक कार्ड डाउनलोड करने संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते है या मौके पर ही अपने रजिस्टर्ड मोबाईल में ई -एपिक डाउनलोड कर सकते है। थोरी ने आगे बताया कि इसके इलावा ई- एपिक डाउनलोड करने के लिए भारत चुनाव कमिश्नर की तरफ से अधिकारित वैबसाईट www.voterportal.eci.gov.in, www.nvsp.in या voter helpline mobile app से भी प्राप्त की जा सकती है। उन्होनें सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को भी अपील की कि ई -एपिक कार्ड डाउनलोड करने संबंधी अधिक से अधिक जागरूकता फैलाई जाये, जिससे लोकतंत्रीय ढांचे में वोटरों की भागीदारी को बढ़ाने के साथ -साथ चुनाव कमीश्न की तरफ से ई एपिक कार्ड डाउनलोड करने का 100 प्रतिशत लक्ष्य पूरा किया जा सके