अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फिर चर्चा में हैं। लेकिन इस बार वे अपने उठाए गए किसी कदम या दिए गए किसी बयान को लेकर सुर्खियों में नहीं हैं, बल्कि मामला कुछ और है। दरअसल, चीन के बाजारों में अब ट्रंप की प्रतिमाएं बेची जा रही हैं। इन प्रतिमाओं को बुद्ध के रूप में तैयार किया गया है। इनसाइडर डॉट कॉम की खबर के मुताबिक, बुद्ध के रूप में ट्रंप की प्रतिमाएं चीन के ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म ताओबाओ पर बेची जा रही हैं। ये प्रतिमाएं ‘अपनी कंपनी को फिर से महान बनाएं’ स्लोगन के साथ ब्रिक्री के लिए रखी गई हैं। फुजियान प्रांत के जियामी में एक फर्नीचर निर्माता द्वारा पांच फीट की चीनी मिट्टी मूर्ति की तस्वीर के साथ पोस्ट साझा किया गया। पोस्ट में लिखा गया कि अगर आप बुद्ध के रूप में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक चीनी मिट्टी की मूर्ति चाहते हैं, तो अब आपके पास इसे खरीदने का मौका है।