सोने की कीमतों में गिरावट जारी है। गुरुवार को महाशिवरात्रि के मौके पर सुबह के सत्र में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज बंद रहा था। शुक्रवार को इसके खुलने पर वायदा कारोबार में सोने की कीमतों में और गिरावट दिखी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शुक्रवार को अप्रैल गोल्ड वायदा भाव सुबह 138 रुपये गिरकर 44,741 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। इससे पिछले ट्रेड में शाम को यह 44,879 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। शुक्रवार को सुबह 9.30 बजे के आसपास एमसीएक्स पर सोना 44772 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।