जालंधर,(विशाल)- नगर निगम के प्रापर्टी टैक्स डिपार्टमेंट ने माडल टाउन क्षेत्र में 5 बड़े शोरूम सील किए। इन सभी पर प्रापर्टी टैक्स बकाया था और बार-बार नोटिस के बावजूद भी टैक्स नहीं जमा करवाया गया। प्रापर्टी टैक्स ब्रांच के सुपरिंटेंडेंट महीसरी ने बताया कि नगर निगम कमिश्नर करनेश शर्मा और असिस्टेंट कमिश्नर एसएस सिद्धू ने निर्देश दिया है कि प्रापर्टी टैक्स डिफाल्टर एक्शन के दायरे में लाए जाएं और 31 मार्च से पहले अधिक से अधिक डिफाल्टर उपभोक्ताओं से टैक्स वसूला जाए। एक अप्रैल से 20 फीसद पेनल्टी और ब्याज लगेगा, इसलिए लोगों से अपील है कि वह 31 मार्च से पहले-पहले प्रापर्टी टैक्स जमा करवा दें। इधर निगम की टीम ने सड़कों से हटाए कब्जेनगर निगम की तहबाजारी टीम ने बुधवार को वर्कशाप चौक और मिट्ठापुर इलाके में सड़कों पर हुए अस्थायी कब्जों पर कार्रवाई की है। सुपरिटेंडेंट मनदीप सिंह के निर्देश पर टीम ने करीब 4 घंटे तक वर्कशाप चौक के आसपास की सड़कों पर कब्जा करने वालों व ट्रैफिक में बाधा बन रहे लोगों पर कार्रवाई की। इसके बाद टीम मिट्ठापुर इलाके में गई और यहां पर मेन रोड पर दुकानों के बाहर रखे सामान को जब्त कर लिया। कैमरा की टीम ने बिना मंजूरी लगी रेहड़ी और फड़ी भी हटवाई