कानों से संबंधित बीमारियों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सेमिनार करवाया

जालंधर,(विशाल)-कान से जुड़ी बीमारियों को अनदेखा नहीं करना चाहिए। समय रहते कानों का इलाज करवाया जाए तो बहरेपन की अवस्था में जाने से बचा जा सकता है इसलिए समाज में कानों से संबंधित बीमारियों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ‘नेशनल प्रोग्राम फार प्रीवेंशन एंड कंट्रोल आफ डेफनेस’ के तहत विशेष दिवस मनाया जाता है। इस उपलक्ष्य में बुधवार को सिविल सर्जन डा. बलवंत सिंह के निर्देशों पर शहीद बाबू लाभ सिंह यादगारी नर्सिंग स्कूल जालंधर में सेमिनार करवाया गया। डा. बलवंत सिंह ने बताया कि अधिकतर लोग कानों से जुड़ी बीमारियों को अनदेखा कर देते हैं। डाक्टर की सलाह बिना ही घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि डाक्टर की सलाह से ही कानों का इलाज करवाएं। सेमिनार में प्रिसिपल सरोज बाला, डीएमईआईओ किरपाल सिंह झल्ली, ईएनटी माहिर डा. सिमरनजीत कौर, डा. सुचीना परमार, बीईई राकेश सिंह व अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *