दिव्यांगता प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए दो दिवसीय मेगा कैंप में तीन सौ दिव्यागों ने बनवाएं प्रमाण पत्र

जालंधर -(विशाल), दिव्यांगता प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए सिविल अस्पताल में दो दिवसीय मेगा कैंप मंगलवार को भी जारी रहा। शहीद बाबू लाभ सिंह सिविल अस्पताल नर्सिंग स्कूल परिसर में आयोजित कैंप में जिलेभर से दिव्यांग प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए पहुंचे। दूसरे दिन भी कोरोना के नियमों की धज्जियां उड़ी। ज्यादातर दिव्यांग व उनके परिजनों ने मास्क या शारीरिक दूरी के नियमों का पालन नहीं किया। कैंप में आने वालों के थर्मल स्कैनिग व हाथ सैनिटाइज करवाने की व्यवस्था भी जरूरी नहीं समझी गई। दिव्यांगों को अंदर लेकर जाने के लिए व्हीलचेयर भी मुहैया नहीं करवाई गई। सिविल अस्पताल की मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डा. परमिदर कौर ने बताया कि अस्पताल में आयोजित कैंप में कोरोना को देखते हुए मास्क लगाकर प्रवेश करने की व्यवस्था की गई थी। दो दिन में 449 दिव्यागों का पंजीकरण किया गया। इनमें से 300 के प्रमाण पत्र बनाए गए। 8 को सरकारी मेडिकल कालेज अमृतसर में रेफर किया गया और 50 आवेदन रद हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *