जालंधर,(विशाल), कैंटोनमेंट बोर्ड की ओर से आवारा पशुओं पर कार्रवाई करते हुए कल छह आवारा पशुओं को पकड़ कर नगर निगम की गऊशाला में भेजा गया। जानकारी देते हुए कैंटबोर्ड के अधिकारी एसके यादव ने बताया कि पहले हम जो पशुओं को पशुओं को पकड़ते थे वह हमारी गऊशाला से लोग जुर्माना भर कर या चुरा कर ले जाते थे।अब सीईओ ज्योति कुमार के कुशल नेतृत्व में यह फैसला लिया गया है कि जिन पशुओं को कोई सीमित अवधि के भीतर छुड़ाने नही आएगा उन पशुओं को जालंधर नगर निगम की गाऊशाला में भेज दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह कदम कैंट इलाके को भौतिक रूप से नो कैटल जोन बनाने में काफी कारगर साबित होगा।