किसानों को लेकर ट्वीट कंगना रनौत ने ट्रैक्टर रैली पर निकाला गुस्सा

नई दिल्ली, कृषि कानूनों के विरोध में किसानों द्वारा गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर रैली निकाली गई, जिसे रोकने के लिए पुलिस ने उनपर आंसू गैस के गोले दागे और कई जगह वह लाठियां चार्ज करती हुई भी नजर आईं. किसानों पर लिये गए पुलिस के एक्शन को लेकर बॉलीवुड कलाकारों ने विरोध किया. वहीं, हाल ही में कंगना रनौत ने भी किसानों को लेकर ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि कुछ तो शर्म कर लो. कंगना रनौत का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, साथ ही यूजर इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. कंगना रनौत  ने अपने ट्वीट में लिखा, “झुंड बनकर रह गए हैं, अनपढ़, गंवार मोहल्लों में किसी के घर शादी हो या अच्छा त्योहार आए तो जलने वाले वाले ताऊ/चाचा/चाची कपड़े धोना या बच्चों को आंगन में शौच करवाना या खटिया लगाके बीच आंगन में शराब पीकर नंगे हो कर सो जाना. वही हाल हो गया है इस गंवार देश का. शर्म कर लो आज.” बता दें कि कंगना रनौत अकसर समसामयिक मुद्दों पर बेबाकी से ट्वीट करती हुई दिखाई देती हैं. उनके ट्वीट कई बार सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का भी कारण बन जाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *