जालंधर,(संजय शर्मा)-प्रेस क्लब में आज प्रेस क्लब के पहले प्रधान स्वर्गीय श्री आर.एन सिंह जी को 25 जनवरी 2021 को दोपहर 12:00 बजे श्रद्धा के फूल भेंट किए गए।इस मौके पर प्रेस क्लब के प्रधान श्री लखविंदर सिंह जोल बताया कि स्वर्गीय श्री आरएन सिंह जीने अपनी जिंदगी की एक आशा बनाकर इस प्रेस क्लब को स्थापित किया और उन्होंने अपनी पूरी शिद्धत से काम किया और किस तरह से उनका सारा जीवन उनके काम करने का ढंग और अंदाज जिससे हम सारे पत्रकारों को प्रेरणा लेनी चाहिए और इस प्रेस क्लब को संभाल कर रखना अपनी जिम्मेवारी समझते हैं और हम सारी समझते हैं कि यह प्रेस क्लब जो है वह जालंधर कि नहीं पंजाब भर के पत्रकार का एक ऐसा मकान है जहां से एक पत्रकारी के लिए रोशनी मिलती हैं और आगे ज्यादा से ज्यादा काम करने का हुलारा मिलता है और प्रेरणा मिलती है और इस प्रेरणा को लेकर वह समाज की सेवा में है क्योंकि समाज और सरकार के बीच में पत्रकार एक तरह का पुल होता है हम जानते की पत्रकारिता जो है वह एक तरह से सरकार की स्थाई ओपी जेशन है क्योंकि ऑपरेशन विरोधी घर हमेशा बदलती रहती है कभी कोई होता है कभी कोई होता है पर पर पत्रकारों ने अपनी जिम्मेदारी निभानी होती है कि सरकार के तक लोगों की आवाज पहुंचाना कि सरकार जो काम कर रही है उनको लोगों तक पहुंचाना इसीलिए आरएन सिंह जी ने यह हमें जो चैट तक लगाई है उसे हम हमेशा याद रखते हैं और हमेशा उनके दिन पर हम इकट्ठे होकर उनसे प्रेरणा लेते हैं।