श्री गुरु गोविंद सिंह जी के अवतार दिवस पर बड़ागुढ़ा में निकाला विशाल नगरकीर्तन

बड़ागुढ़ा, (पवन शर्मा)-नव वर्ष के शुभ आगमन पर पातशाही दसवीं साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के पावन अवतार दिवस पर समूह नगर निवासियों के सहयोग से गुरूद्वारा भठ्ठा साहिब बड़ागुढ़ा की ओर से रविवार को सुबह विशाल भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। जिसमें समूह संगतों ने बढ़ चढ़ हिस्सा लिया। यह जानकारी देते हुए मुख्य सेवादार बाबा गुलजार सिंह बड़ागुढ़ा ने बताया कि सुबह गुरुद्वारा साहिब में किसानों एवं समूह नगर की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए अरदास बेनती की गई। तत्पश्चात फूलों आदि सुसज्जित पालकी वाहन में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी प्रकाश किया गया। वीर सिंह, हरनेक सिंह, राजू सिंह, जसवीर सिंह, गुरप्रीत सिंह पांच प्यारों एवं बलविंद्र सिंह, कालू सिंह निशान साहिब हाथ में लिए साहिबजादों की अगुवाई मे गुरुद्वारा भठ्ठा साहिब से यह विशाल नगर कीर्तन में शामिल बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं आदि सहित अनेकों श्रद्धालूओं द्वारा बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ बोले सो निहाल सत श्रीअकाल के जयकारे लगाते हुए गांव में रवाना हुआ।पालकी वाहन के पीछे पीछे चल रहे फूलों से सुसज्जित अनेक ट्रैक्टर ट्रालियों में सवार एवं पालकी वाहन के साथ साथ पैदल चल रही समूह संगतों द्वारा सतनाम वाहेगुरु जी का जाप करते हुए आगे बढ़ रहे थे।श्रद्धालुओं ने पालकी वाहन में सुशोभित श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को माथा टेका और प्रसाद ग्रहण किया। पालकी वाहन के आगे आगे सेवादारों द्वारा साफ सफाई और पानी का छिड़काव करते आगे बढ़ रहे थे।पंजाब के दमदमा साहिब तलवंडी साबो से पहुंचे प्रसिद्ध गत्तका अखाड़ा सुखराज सिंह द्वारा अपनी टीम के सहयोग से जगह जगह हैरतअंगेज करतब दिखा दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।इसके अलावा कविसरी जत्था, कीर्तन जत्था, रागी, ढाडी जत्था एवं कथा वाचक बाबा जीत सिंह रघुआना द्वारा गुरुवाणी विचारों से संगतों को निहाल कर रहे थे। इसके अलावा साथ साथ ही स्वच्छता बनाए रखने और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और नशा मुक्त समाज बनाने की भी अपील की गई। नगर कीर्तन में शामिल सैकड़ों श्रद्धालुओं के लिए ग्रामीणों द्वारा जगह जगह पर फल फरूट, चाय पानी, लंगर आदि की व्यवस्था की गई। सरपंच जगसीर सिंह, प्रधान गुरविंद्र सिंह, गौरखा सिंह, हैप्पी सिंह, गुरचरण सिंह, जस्सी सिंह, भोला सिंह, लाभ सिंह, जगतार सिंह, जगराज सिंह, जीवा राम, गगनदीप शर्मा, मेजर सिंह, गुरदेव सिंह, मोहन सिंह, सुखपाल सिंह कुक्का, नंबरदार अमरीक सिंह, मनप्रीत सिंह , बुटा सिंह, जगतार सिंह तारी, गुरचरण सिंह , इकबाल सिंह, मनदीप सिंह, जगदीप सिंह , सेवा सिंह, जगजीत सिंह , संदीप सिंह, सुखजीत सिंह , चरणजीत सिंह , सुखप्रीत सिंह आदि सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। ग्रामीणों द्वारा अपने-अपने गली मोहल्ले में जगह जगह बोले सो निहाल सत श्रीअकाल के जयकारे लगाते हुए रागी ढाडी कथा कीर्तन एवं पांच प्यारों एवं निशान साहिब हाथ लिए साहिबजादों को सरोपे देकर सम्मानित किया गया।यह विशाल नगर कीर्तन जत्था गांव की विभिन्न गलियों , चौराहे और ढाबां रोड़, छतरियां रोड़ , बस स्टैंड , मार्केट रोड़, रेलवे स्टेशन रोड़, भगत सिंह चौक, वीरुवाला गुढ़ा रोड़, सुबाखेड़ा रोड़, एचपी गैस एजेंसी रोड़, रघुआना रोड़ पर स्थित ढाणियों आदि में से होता हुआ देर शाम को वापस गुरुद्वारा साहिब में पहुंच कर समापन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *