कालावाली, (पवन शर्मा)-कालावाली उपमण्डल पत्रकार संघ ने नववर्ष 2021 के प्रथम सप्ताह को सड़क सुरक्षा दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया । इसी के तहत आज रविवार को संघ के सदस्यों ने संघ के प्रधान बिल्लू यादव की अगवाई में मंडी कालावाली के रेलवे फाटक ,टैक्सी यूनियन तथा मंडी की ओढां कैंचियों पर लगभग 600 वाहनों के रिफ्लेक्टर लगाए । साथ ही वाहन चालकों को नियमों की जानकारी देते हुए सीट बेल्ट , हेलमेट तथा स्पीड मिट के अनुसार चलने की प्रार्थना की गई । महामारी के मद्देनजर सबको मास्क पहनेने , बार – बार हाथ धोने और सामाजिक दूरी बनाकर रखने का भी निवेदन किया । संघ के संरक्षक जगतार सिंह तारी ने कहा कि वर्ष 2019 में 4.37 लाख दुर्घटनाओ में 1.54 लाख ने जान गवा दी तथा पांच लाख से ज्यादा लोग घायल हुए हैं । भारत में सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े बहुत ही डरावने हैं , एन सी आर बी के आंकड़ों का अगर हम विश्लेषण करें तो पाते हैं कि देश में हर घंटे 18 लोग सड़क हादसों में जान गंवा रहे हैं जबकि 48 दुर्घटनाएं हर 40 मिनट में हो रही है।