सिरसा, (पवन शर्मा)-संयुक्त किसान मोर्चा व दिल्ली धरने पर बैठे भारत वर्ष की समूह किसान जत्थेबंदियों के आह्वïान पर 25, 26 व 27 दिसंबर को पूरे हरियाणा के टोल प्लाजे पर्ची मुक्त रहेंगे। इसी कड़ी में भावदीन टोल प्लाजा पर गुरुवार सुबह एक बैठक हुई जिसमें उक्त विरोध के संबंध में रणनीति बनाई गई। इस बैठक में किसान नेता लखविंद्र सिंह औलख ने कहा कि कृषि कानून के विरोध में देशभर से किसान दिल्ली में आंदोलन कर रहे है। आंदोलन के दौरान जो भी रणनीति बनाई जाती है, उसका पालन देशभर के किसान, मजूदर व कृषि क्षेत्र से जुड़े तमाम वर्ग कर रहे है। इसी कड़ी में 25 से 27 दिसंबर तक टोल प्लाजों को पर्ची मुक्त किया जाना है, जिसके लिए भावदीन व खुईया मलकाना टोल प्लाजा के नजदीक लगते सभी गांवों व क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील की गई है। उन्होंंने कहा कि 27 दिसंबर को जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात करेंगे, वहींं किसान अपने मन की भड़ास ढोल,नगाड़े, ताली व थाली बजाकर करेंगे। भावदीन गांव के ग्रामीणों की ओर से तीन दिनों के दौरान लंगर, चायपानी व किसानोंं के रात्रि विश्राम की व्यवस्था, टैंट व साउंड सिस्टम की व्यवस्था की गई है। अगर कोई भी इस सेवा में अपनी आहुति डालना चाहे, तो उसका स्वागत रहेगा। इस बैठक में गुरप्रीत सिंह गिल, गुरजीत सिंह, दरबारा सिंह, सुरजीत सिंह, गुरविंद्र सिंह, हरविंद्र थिंद डिंग, गुरभाग सिंह, अमृतपाल सिंह, गुरप्रीत सिंह भी मौजूद थे।