उपायुक्त प्रदीप कुमार ने डबवाली अग्रिकांड के शहीदों को किए श्रद्धासुमन अर्पित

दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए की प्रार्थना
सिरसा, 23 दिसंबर 2020
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बुधवार को 23 दिसम्बर 1995 को डबवाली में हुए भीषण अग्निकांड की बरसी पर तमाम शहीदों को अग्रिकांड स्मारक स्थल पर भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए हैं। इस मौके पर विधायक डबवाली अमित सिहाग, अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम डबवाली अश्वनी कुमार, भाजपा नेता देव कुमार शर्मा सहित पीडि़त परिवारों के सदस्यों व विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि नि:संदेह यह अग्निकांड उस समय देश की सबसे भयानक, दुखदायी घटना और बड़ी त्रासदी थी। उन्होंने कहा कि इस घटना से सैंकड़ों परिवारों ने अपनों को खोया और देश भर के लोग भी इससे प्रभावित हुए बिना नहीं रह सके। उन्होंने कहा कि त्रासदी डबवाली के इतिहास में आंसुुओं से लिखी गई। उन्होंने दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति के लिए भी भगवान से प्रार्थना की हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना से हमें विभिन्न तरह के आयोजनों में लापरवाही न बरतने का सबक मिला। इसी घटना से सबक लेते हुए आज बेहद सजगता से आयोजन स्थलों पर बचाव उपकरणों के बारे में हिदायत दी जाती है। इसके अलावा बच्चों के स्कूल वाहनों में भी सुरक्षा यंत्रों की उपलब्धता अनिवार्य की गई है। उपायुक्त ने डबवाली अग्रिकांड ट्रस्ट के सदस्यों को आश्वासन दिया कि स्मारक स्थल पर किसी भी प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए जिला प्रशासन द्वार पूरा सहयोग दिया जाएगा। इस अवसर पर उपस्थित जनों द्वारा दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। स्मारक स्थल पर निरंतर गुरू गं्रथ साहिब जी का अखंड पाठ करवाया गया। उन्होंने कहा कि पैलेस, स्कूलों आदि स्थानों पर अग्रिशमन यंत्र, बचाव यंत्र आदि लगाए जाने चाहिए और उनका प्रशिक्षण भी दिया जाए ताकि इस प्रकार की त्रासदी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्यक्रम या आयोजन हो उसमें सुरक्षा संबंधी पूरे इंतजाम किए जाने चाहिए ताकि किसी प्रकार का हादसा न हो। उन्होंने कहा कि हमे भीषण अग्रिकांड के शहीद एवं पीडि़त परिवारों के प्रति सहानुभूति रखते हुए उनकी मदद करने के लिए आगे आना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *