जालंधर,(विशाल)- रक्तदान करना मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। रक्तदान से उत्तम कोई दान नहीं, जिससे कई कीमती जानों को बचाया जा सकता है। ये विचार डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने भारत रत्न डा. भीम राव अम्बेडकर जी के प्री-निर्वाण दिवस को समर्पित अम्बेडकर सेना पंजाब (रजि.) जालंधर की तरफ से डा. बी.आर अम्बेडकर भवन जि़ला भलाई दफ़्तर, तहसील कांप्लेक्स में लगाए गए रक्तदान कैंप के उद्घाटन समारोह में व्यक्त किए। डिप्टी कमिश्नर ने खुद रक्तदान करते हुए इस नेक कार्य के लिए लोगों को आगे आने का न्योता दिया। उन्होंने कहा कि रक्त की एक -एक बूँद कीमती है, जो किसी भी मरते हुए व्यक्ति को जीवन दान दे सकती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से किसी भी तरह की कमज़ोरी नहीं आती बल्कि मन को संतुष्टि मिलती है कि हमने यह दान करके जरूरतमंद व्यक्ति के जीवन को बचाया है।उन्होंने कहा कि आज जब भारत समेत दुनिया के अनेक देश कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे हैं और लाखों की संख्या में कोरोना की बीमारी से पीड़ित मरीज़ अस्पतालों में उपचार अधीन हैं, उनमें से अनेकों को रक्त की ज़रूरत है तो ऐसे में रक्तदान के महत्व और बढ़ जाता है। उन्होने लोगों को स्वैच्छा से रक्तदान करने के लिए आगे आने के लिए कहा जिससे जरूरतमंद व्यक्तियों के जीवन को बचाया जा सके। इस अवसर पर संस्था के अधिकारियों ने डिप्टी कमिश्नर को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया। कैंप में स्वैच्छा से रक्तदान करने पहुंचे रक्तदानियों के अलावा संस्था के अधिकारी और अन्य भी उपस्थित थे। कैंप में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ज) जसबीर सिंह, एस.डी एम. डा. जयइन्दर सिंह, सुरिन्दर ढंडा पंजाब प्रधान, गुलजारी लाल कोल सूबा समिति मैंबर, दीपक रसूलपुरी प्रधान फिल्लौर, बलविन्दर बुग्गा ज़िला प्रधान, बलविन्दर बंगा चेयरमैन, कलविन्दर सिंह बैंस जनरल सचिव समेत अन्य अधिकारी और खूनदानी मौजूद थे।