सीडीएलयू के सामने 21 एकड़ में बनेगा मेडिकल कॉलेज, भूमि ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरु : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सीडीएलयू के सामने 21 एकड़ में बनेगा मेडिकल कॉलेज, भूमि ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरु : उपायुक्त प्रदीप कुमार
– उपायुक्त प्रदीप कुमार ने भूमि ट्रांसफर की प्रक्रिया को लेकर कॉटन रिसर्च सैंटर की भूमि का किया निरीक्षण और अधिकारियों से की मंत्रणा
सिरसा, ( पवन शर्मा )- अब जल्द ही सिरसा के चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के सामने 21 एकड़ भूमि पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जाएगा, जिससे जिला वासियों की वर्षों पुरानी मेडिकल कॉलेज बनाने की मांग पूरी होगी। इससे जिला के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी और गंभीर बीमारियों के ईलाज के लिए अग्रोहा या रोहतक मेडिकल कॉलेज में नहीं जाना पड़ेगा।
उपायुक्त प्रदीप ने वीरवार को मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि ट्रांसफर प्रक्रिया को लेकर मौके पर जाकर निरीक्षण किया और आगामी प्रक्रिया को लेकर एचएएयू हिसार और मेडिकल एजूकेशन रिसर्च विभाग के अधिकारियों से मंत्रणा की। इस अवसर पर एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, निदेशक रिसर्च डा. एसके सहरावत, डा. सतीश खोखर, डा. एके मेहता, डीएमईआर विभाग पंचकूला से कार्यकारी अभियंता आरएस चंदेल, ज्वाईंट डायरेक्टर राहुल चावला, सीएमओ कृष्ण कुमार, तहसीलदार श्रीनिवास सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
उपायुक्त ने बताया कि स्थानीय मिनी बाइपास रोड़ पर कॉटन रिसर्च सैंटर की 21 एकड़ भूमि को मेडिकल कॉलेज के लिए फाइनल कर दिया गया है और रिपोर्ट को आगामी प्रक्रिया के लिए मुख्यालय भेजा जाएगा। उन्होंनेे कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश की सोच है कि सिरसा जिला वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले और इसी कड़ी में भी सिरसा में भी शीघ्र अति शीघ्र मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो। इसी दिशा में आज अधिकारियों से बैठक की गई है तथा अब शीघ्र ही भूमि ट्रांसफर की प्रक्रिया को अमलीजामा पहना दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सिरसा जिला हरियाणा के कोने में बसा हुआ है, इस कारण यहां के लोगों को आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए बाहर जाना पड़ता है। इस मेडिकल कॉलेज के बनने से जिला के लोगों को सिरसा में ही और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी, इसके अलावा आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए भी लोगों को अग्रोहा या रोहतक मेडिकल कॉलेज नहीं जाना पड़ेगा। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज बनने पर सिरसा जिला स्वास्थ्य सुविधाओं के तौर पर विकसित होगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। इसी के मद्देनजर प्रदेश सरकार द्वारा जिला सिरसा में मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय लिया गया था और अब शीघ्र ही मेडिकल कॉलेज को मूर्त रुप दिया जाएगा।
गौरतलब है कि सिरसा के लोगों की स्वास्थ्य सुविधाओं की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा जिला में भी मेडिकल कॉलेज बनाया जाने का निर्णय लिया गया था। सिरसा वासियों की मांग व जरुरत को देखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा सिरसा में मेडिकल कॉलेज बनाए जाने की मंजूरी दी गई थी, जोकि एक ऐतिहासिक निर्णय था। जिला प्रशासन द्वारा इस प्रक्रिया को आगे बढाते हुए चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के सामने भूमि का चयन किया गया और भूमि ट्रांसफर की प्रक्रिया के लिए कार्यवाही शुरु कर दी गई है। मेडिकल कॅालेज बनने पर जिला व आसपास के क्षेत्रों को फायदा मिलेगा और जिला स्वास्थ्य सुविधाओं के रूप में विकसित होगा। जिला में मेडिकल कॉलेज बनने से लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दूसरे जिलों में जाने से निजात मिलेगी और रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। इसके साथ ही जिला व आस-पास के क्षेत्र के युवा यहां पर मेडिकल की शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।
फोटो संलग्र है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *