ओढ़ा ( पवन शर्मा ) चौधरी देवी लाल राज्य इंजिनियरिंग एवं तकनीकी संस्थान पन्नीवाला मोटा के प्रांगण में गूगल मीट के माध्यम से इलैक्ट्रिकल इंजिनियरिंग के छात्रों का आपस में आॅनलाईन सीनियर-जूनियर इन्टरेक्शन करवाया गया। जिसमें प्रथम वर्ष में नव प्रवेशी छात्रों को उनके सीनियर छात्रों से आॅनलाईन के माध्यम से मिलवाया गया। इस गतिविधि का मुख्य उद्देश्य नव प्रवेशी छात्रों को संस्थान के इलेक्ट्रिक इन्जिनियरिंग विभाग में चल रहे पाठ्यक्रम तथा उसमें सम्बंधित पढ़ाए जाने वाले विषयों के बारे में जानकारी देना था। नए छात्रों को प्रेरणा देते हुए अन्तिम वर्ष के इलैक्ट्रिकल इन्जिनियरिंग के छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया तथा निरंतर अध्ययन एवं तैयारी की बात कहीं। छात्रों ने नव प्रवेशी छात्रों को पढ़ाई पूरी करने के बाद किस प्रकार से स्वंय को तथा किस प्रकार की नौकरी प्राप्त करने के लिए तैयारी करनी होगी इसकी भी जानकारी दी। इसके साथ-साथ छात्रों को विभिन्न प्रकार की सरकारी व गैर सरकारी एवंम रक्षा सम्बंधित क्षेत्रों में अवसरों से भी अवगत करवाया तथा तैयारी करने का मार्ग दर्शन दिया। इस इन्टरेक्शन में बतौर मुख्यवक्ता अंकित, रामबालाजी, दीपक सिंह, मनीषा, वैभव कुमार, विनय कुमार, विनय हुड्डा, प्रदीप कुमार, कन्हैया कुमार एवंम हुनरदीप सिंह ने अपने विचार रखे। इस इन्टरेक्शन का आयोजन इलैक्ट्रिकल इन्जिनियरिंग विभाग के अध्यक्ष ने किया। इस अवसर पर विभाग के अन्य प्राध्यपक भी मौजूद रहे।