हिंदू धर्म में श्रावण मास का विशेष धार्मिक महत्व माना गया है और इसे साल का सबसे पवित्र महीना माना जाता है. इस महीने को श्रावण महीना या सावन मास भी कहते हैं. श्रावण माह में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा बहुत फलदायी मानी जाती है. इस बार का सावन दो दुलर्भ संयोगों से भरा हुआ है. क्योंकि इस बार श्रावण मास की शुरुआत सोमवार के पवित्र दिन से हुई थी और इस बार पूरे सावन में कुल 5 सोमवार का योग है.
इस साल सावन महीने का प्रारंभ 22 जुलाई से हुआ है. सावन महीने की समाप्ति श्रावण पूर्णिमा के दिन होती है. सावन पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन, संस्कृत दिवस, नारली पूर्णिमा और गायत्री जयंती का त्योहार पड़ेगा. इसके अलावा इस दिन पांचवां सावन सोमवार व्रत भी रहेगा. ऐसे में चलिए जानते हैं कब है खत्म होगा सावन महीना.
श्रावण मास की समाप्ति 19 अगस्त की रात 11 बजकर 55 मिनट पर हो जाएगी. इसके बाद भाद्रपद या भादो का महीना शुरू हो जाएगा. सावन माह के अंतिम दिन पर भी सावन सोमवार व्रत पड़ेगा.