जालंधर,(विशाल) दिल्ली में कृषि सुधार कानूनों के विरोध के समर्थन में जालंधर में किसानों ने North-West Delhi से भाजपा सांसद हंस राज हंस के घर का घेराव कर दिया बड़ी संख्या में अलग-अलग वाहनों में पहुंचे किसान सड़क पर बैठकर धरना भी दिए भारी संख्या में पुलिस की तैनाती के बाद भी मौके पर जाम लग गया भारतीय किसान यूनियन लक्खोवाल के सदस्य नकोदर से रोष मार्च निकालते हुए बड़ी संख्या में यहां पहुंचे उन्होंने हंसराज हंस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।इसके बाद किसान ट्रैक्टरों के काफिले सहित डीसी दफ्तर की ओर रवाना हो गए। यहां किसान नेताओं ने धरने में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए कृषि सुधार कानून वापस लेने की मांग की। किसानों ने पूर्व मंत्री और भाजपा नेता मनोरंजनन कालिया का घर घेरने की भी चेतावनी दी है।इससे पहले किसानों के धरने को देखते हुए जालंधर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध कर लिए थे शहर के मुख्य मार्गों पर जगह-जगह बैरिकेड लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रहीथी शहर के सभी चौक-चौराहों पर पुलिस तैनात कर दी गई थी सांसद के घर धरना प्रदर्शन के बाद इसके बाद किसान रोष मार्च कर बीएमसी चौक से होते हुए डीसी ऑफिस के बाहर रोष प्रदर्शन करेंगे। यहां भारतीय किसान यूनियन राजोवाल सहित अन्य जत्थेबंदियां भी पहुंचेंगी।सांसद हंस के आवास के अलावा किसानों डीसी आफिस के सामने भी धरना लगा दिया है। किसान यहां कृषि सुधार कानून वापस लेने की मांग करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं