41 किलोग्राम डोडा चुरापोस्त सहित तीन युवक काबू

सिरसा , 28 नवंबर (पवन शर्मा)- पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में जिला भर में मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा पुलिस टीम ने गस्त व चैकिंग के दौरान बस स्टैंड गांव नेजिया खेड़ा क्षेत्र से तीन युवकों को 41 किलोग्राम डोडा चुरापोस्त के साथ काबू किया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी सब इंस्पैक्टर दाताराम ने बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान लवप्रीत उर्फ लवी पुत्र जगजीत सिंह, हरदम सिंह उर्फ महक पुत्र तरसेम सिंह व जगमीत सिंह उर्फ पेजा पुत्र दर्शन सिंह निवासन चक सेदोके जिला फाजिल्का पंजाब के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवकों से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर चार लोगों के खिलाफ थाना नाथूसरी चोपटा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है । उन्होंने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा पुलिस की एक टीम गस्त व चैकिंग के दौरान बस स्टैंड गांव नेजिया खेड़ा क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान सामने से रहे तीन युवकों ने पुलिस पार्टी को देखकर वापिस मुड़कर भागने की कोशिश की तो शक के बिनहा पर उक्त तीनों युवकों को काबू कर उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जा से 41 किलोग्राम डोडा चूरापोस्त बरामद हुआ । पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान डोडा चूरापोस्त तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *