बड़ागुढ़ा, (पवन शर्मा)- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कालांवाली विधानसभा क्षेत्र में शनिवार व रविवार को राजकीय स्कूलों में बुथों पर अपने अपने नये वोट बनाने के युवाओं एवं युवतियों ने बड़े उत्साह के साथ बढ़- चढ़ कर भाग लिया। बड़ागुढ़ा हल्का कानूनगो लाभ सिंह ने बताया कि नये वोट बनाने के लिए बुथ लेवल पर सुबह से शाम तक नये वोट बनाने के लिए
(1) दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो।
(2) राशन कार्ड की फ़ोटो कॉपी।
(3) आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी।
(4) जन्मतिथि प्रमाण-पत्र की फ़ोटो कॉपी।
(आवेदक की आयु 18 वर्ष की होनी चाहिए)
(5) घर के किसी एक सदस्य के वोटर कार्ड की फ़ोटो कॉपी ,आदि कागजात लगा कर फार्म नंबर 6 भरे जा रहें हैं। इसी कड़ी में गांव अलीकां राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बुथ नंबर 104 में बुथ लेवल ऑफिसर सचिव महेंद्र सिंह मताना, 105 अध्यापक राकेश कुमार 106 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दर्शना रानी व रतन लाल , गुरनैब सिंह आदि द्वारा नये वोट बनाने का कार्य किया गया। जिसमें गांव अलीकां से युवक युवतियों ने अपने अपने वोट बनाने के लिए बुथों पर पहुंचे।इसी तरह गांव बप्पां और ढाबां में भी बुथ लेवल ऑफिसर पटवारी बलदेव राज ने नये वोट बनाने के फार्म भरकर नये वोट बनाए। इसी तरह से गांव नागोकी में भी बीएलओ पटवारी जयदेव व लाल चंद आदि द्वारा नये वोट बनाने के लिए फार्म भरे। बड़ागुढ़ा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बीएलओ दलीप सिंह, राजपाल सिंह, जगतार सिंह आदि द्वारा नये वोट बनाने के लिए सर्वाधिक फार्म भरे गए।